देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 19 अक्टूबर को पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा, जो वर्तमान में पट्टी नंदीगांव, तहसील काफली गैर, जनपद बागेश्वर में तैनात हैं, को ₹2,000 की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी गांव की जमीन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था, जिसके बदले पटवारी ने ₹2,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता पहले ही ₹1,000 दे चुका था, जिसके बाद शेष राशि लेते समय पटवारी को सतर्कता टीम ने गिरफ्तार किया। निदेशक सतर्कता, डॉ. वी. मुरूगेसन ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सतर्कता टीम ने पटवारी के आवास और अन्य परिसरों की तलाशी शुरू कर दी है ताकि उसकी चल-अचल संपत्तियों की जांच की जा सके।
यदि किसी को राज्य के किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग या अवैध संपत्ति अर्जित करने के बारे में जानकारी हो, तो वे सतर्कता विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं।