पौड़ी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पौड़ी पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना और यातायात प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे दिन और रात में सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और ओवरलोडेड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें।
पौड़ी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित जांच की जा रही है। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पौड़ी पुलिस का यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार जारी है।