टिहरी। नशे के खिलाफ जारी अभियानों में टिहरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने 3.028 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना मुनिकीरेती और सीआईयू टिहरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गश्त और चेकिंग के दौरान की गई। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शुभम उर्फ बुद्दू (19) पुत्र परशुराम, निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, और आदित्य (21) पुत्र महिपाल, निवासी खालसा मोहल्ला, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तगण हरिद्वार के देहात क्षेत्र से चरस लाकर तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों तस्करों को पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर यूके 08 एवाई 9606 से चरस की तस्करी करते हुए धर दबोचा। उनके कब्जे से क्रमशः 1.860 किलोग्राम और 1.168 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 3.028 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में इस अवैध कारोबार में शामिल हुए थे। वे हरिद्वार से चरस लेकर तपोवन में पर्यटकों को इसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए टिहरी पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…