देहरादून।थाना रानीपोखरी क्षेत्र से गुमशुदा हुई 16 वर्षीय नाबालिक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही, युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 06/01/2025 को रानीपोखरी निवासी एक महिला ने थाना रानीपोखरी पर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताए घर से लापता हो गई है। महिला की शिकायत पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा संख्या 05/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने नाबालिक बालिका की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की। टीम ने सुरागरसी और तकनीकी जांच के जरिए युवती के परिवार, दोस्तों और सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई। जांच के दौरान यह पता चला कि अनिल नामक एक युवक ने नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया है।
पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों जैसे दिल्ली, मेरठ, रेवाड़ी (हरियाणा) आदि पर दबिश दी। इसी बीच सूचना मिली कि अभियुक्त अनिल, जो रानीपोखरी क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था, अपने ठेकेदार से पैसे लेने रानीपोखरी लौट रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 23/01/2025 को अभियुक्त अनिल पुत्र रामबीर, निवासी ग्राम धमनी, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ नाबालिक युवती को भी सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल पुत्र रामबीर, निवासी ग्राम धमनी, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष।
पुलिस की तत्परता और कुशल कार्रवाई से युवती को सुरक्षित बचाया गया, और मामले की जांच जारी है।