पिथौरागढ़ में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों पर, खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर अनुभव

Spread the love

पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने विकास भवन में देर रात्रि आयोजन समिति और इवेंट मैनेजमेंट टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और अन्य अतिथियों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देशभर से महिला-पुरुष बॉक्सर, प्रशिक्षक, अधिकारी और अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ 28 जनवरी से पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। उनके आवागमन को सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी और उधम सिंह नगर में सुरक्षित पिकअप पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। इन स्थानों पर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं:

  • आवास: शहर के 10 होटलों को खिलाड़ियों और गणमान्य अतिथियों के ठहरने के लिए आरक्षित किया गया है।
  • भोजन: खिलाड़ियों के लिए शुद्ध और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें स्थानीय पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल किया जाएगा।
  • परिवहन: खिलाड़ियों को होटल से लेलू स्पोर्ट्स स्टेडियम तक लाने और ले जाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
  • स्वास्थ्य: खेल स्थल और आवास परिसर में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, साथ ही एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी।

अन्य निर्देश और योजनाएं:
जिलाधिकारी ने खेल इवेंट टीम को गूगल मैप तैयार करने और इसे खिलाड़ियों व अधिकारियों के साथ साझा करने के निर्देश दिए। लोहाघाट में खिलाड़ियों के अल्प विश्राम के लिए व्यवस्था करने, चंपावत और पिथौरागढ़ की सीमाओं पर हेल्प डेस्क स्थापित करने, और खिलाड़ियों के आगमन की अद्यतन पंजिका तैयार करने की बात कही गई।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के स्वागत के लिए वेलकम ब्राउचर तैयार किए जाएं। पर्यटन विभाग को स्थानीय पर्यटन स्थलों, उत्पादों और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए होर्डिंग और बैनर लगाने का निर्देश दिया गया।

इवेंट मैनेजमेंट टीम ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 208 खिलाड़ी भाग लेंगे, साथ ही प्रशिक्षकों और अन्य स्टाफ के साथ 400 से अधिक लोगों के आने की संभावना है। टीम ने यह भी जानकारी दी कि लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, और शेष कार्य शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे।

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप विष्ट और इवेंट मैनेजमेंट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में कम मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग व प्रदेश सरकार  की कमजोर तैयारियां जिम्मेदार: सूर्यकांत धस्माना

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट के लिए प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग की कमजोर तैयारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल से शिकायत करने की बात कही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279