टिहरी ।आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने टिहरी जनपद में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवाद और बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है। इस उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत को टिहरी जनपद का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
16 दिसंबर 2024 को नगर पालिका परिषद चंबा के प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत चंबा में दोपहर 2:00 बजे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
17 दिसंबर 2024 को तीन निकायों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। नगर पंचायत घनसाली के प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत चमियाला के प्रभारी मुरारी लाल खंडवाल, और नगर पंचायत लंबगांव के प्रभारी सबल सिंह राणा अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
19 दिसंबर 2024 को वीरेंद्र सिंह रावत जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:00 बजे सभी प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बैठक करेंगे। इस बैठक में नगर पालिका परिषद टिहरी, चंबा, और नगर पंचायत लंबगांव, घनसाली, व चमियाला के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने सभी वरिष्ठ नेताओं और प्रभारियों से अपील की है कि वे निकाय चुनाव में दावेदारी करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करें। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों से समय पर जिला मुख्यालय पहुंचने का अनुरोध किया है।