रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की ठगी, कालाबाजारी और ओवररेटिंग की शिकायतों के बाद रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी और फाटा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में गुप्तकाशी और फाटा के हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनियों पर छापे मारे गए, जिससे हेलीपैडों पर हड़कंप मच गया।
हालांकि पुलिस को मौके पर कोई ठोस शिकायत नहीं मिली, लेकिन गुप्तकाशी और फाटा क्षेत्र में संचालित दो होटल मालिकों को हिरासत में लिया गया है। इन पर यात्रियों से ओवररेटिंग कर हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने की शिकायतें मिली थीं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, और अगर संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।