देहरादून। जिला निर्वाचन ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची से गायब होने संबंधी भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं को पूरी तरह से तथ्यहीन और निराधार बताया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगर निर्वाचक नामावली-2024 के अनुसार, श्री हरीश रावत एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत रूप से दर्ज है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी मतदाताओं की जानकारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अद्यतन की गई है, और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।
इस प्रकार की भ्रामक खबरें जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।