देहरादून । 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने ध्वजारोहण कर संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग को “बेस्ट फायर स्टेशन” की ट्रॉफी से सम्मानित किया और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किए।
गणतंत्र दिवस 2025 पर उत्तराखंड पुलिस के 01 कर्मी को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और 05 कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा, 08 पुलिस कर्मियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, 15 को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड,” और 30 कर्मियों को प्रशस्ति डिस्क “सिल्वर” से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के सभी कर्मी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी और राज्य की सुरक्षा और जनता के विश्वास को बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक श्री वी. मुरूगेशन, श्री ए.पी. अंशुमान सहित पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक ने सभी को शुभकामनाएं दीं और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी व समर्पण के साथ निभाने का संदेश दिया।