राजस्व उप निरीक्षक, राम सिंह वर्ष 2018 में रिश्वत के मामले में मा० न्यायालय द्वारा दण्डित ।

Spread the love

देहरादून।राजस्व उप निरीक्षक, राम सिंह वर्ष 2018 में रिश्वत के मामले में मा० न्यायालय द्वारा दण्डित ।

> शिकायतकर्ता श्री तरसेम सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी ग्राम मैनाझुण्डी पो० नकटपुरा तहम सितारगंज जिला ऊधमसिंहनगर ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में दिनांक 27.04 2018 को शिकायत की थी कि उसके आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 5500/- रूपये उत्कोच की मांग की गयी थी।

> जांच से तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक श्री पंकज कुमार उप्रेती के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । ट्रैप टीम द्वारा दिनांक 01.05.2018 को राजस्व उप निरीक्षक, राम सिंह को 55,00/- रूपया रिचत लेते हुये स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा उत्कोच में लिये गये 55,00/- रूपये राम सिंह उपरोक्त से मौके पर ही बरामद किये गये। इस सम्म्बन्ध में थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल हल्द्वानी में मु०अ०सं० 4/2018 धारा 7/13 (1) डी सपठित 13(2) भ्र०नि०अधि० 1988 बनाम राम सिंह पंजीकृत किया गया। अभियोग के विवेचक निरीक्षक श्री संजय कुमार पाण्डे द्वारा विवेचना उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया गया। अभियोजन की कार्यवाही के दौरान अभियोजन अधिकारी श्रीमती दीपा रानी द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष 11 गवाहों को परीक्षित कराया गया। अभियोग में पैरवी मुख्य आरक्षी सतपाल राम चिन्याल द्वारा की गयी। अभियोग के केस आफिसर निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे थे। मा० न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम/विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण हल्द्वानी नैनीताल श्रीमती नीलम रात्रा की अदालत द्वारा दिनांक 14.05.2024 को अभियुक्त राम सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) (D) सपठित धारा 13 (2) के अपराध के लिये तीन वर्ष के कठोर कारावास तथा 25,000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) जुर्माने से दण्डित किया गया है तथा जुर्माना अदा न किये जाने की स्थिति में अभियुक्त को छः माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया। उक्त अधिरोपित सजायें साथ-साथ चलेंगी।

> “निदेशक, उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान, निदेशालय देहरादून, डॉ० वी० मुरूगेशन ने अपील की है कि अष्टाचार के खिलाफ आगे आये और टोल फ्री नम्बर-1064 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिना पंजीकरण यमुनोत्री-गंगोत्री धाम न आएं तीर्थयात्री: सुंदरम

Spread the loveउत्तरकाशी। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण धामों की यात्रा करने वालों को […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279