रूद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी का शुभारंभ सभी प्रभारियों से उनके द्वारा अधीनस्थों के साथ की गई गोष्ठी एवं सम्मेलन के विषय में चर्चा कर यात्रा मार्ग से संबंधित थाना चौकी प्रभारियों की कुशलता एवं उनके व अधीनस्थ स्टाफ के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए किया गया। लम्बित अभियोगों की थाना एवं विवेचकवार समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
- आगामी 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने वाले तीन नए कानूनों से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रत्येक कार्मिक को कर्मयोगी एप के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
- डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस से संबंधित विभिन्न संस्तुतियाँ, जिनमें जनपद स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है, के अनुरूप सार्थक कार्यवाही कर समय से अनुपालन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
- प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वाले या नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए गए।
- यात्रा अवधि में यात्रियों एवं आम जनमानस के बीच टकराव की स्थिति न आने पाए,