देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू सचांलन तथा पीक आवर्स के दौरान थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा रूचि न लेने के कारण कतिपय स्थानों पर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आ रही कठिनाइयों के परिप्रेक्ष्य में जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देशित किया।
एसएसपी ने कहा कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिस बल में से अधिकांश पुलिस बल को पीक आवर्स के दौरान क्षेत्र के व्यवस्ततम मार्गों पर नियुक्त करते हुए स्वयं भी थाना ,चौकी क्षेत्र के व्यवस्ततम चौराहे पर उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के साथ- साथ थाना,चौकी से यातायात ड्यूटी पर नियुक्त किये गये पुलिस बल का ड्यूटी चार्ट एसएसपी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में यदि किसी थाना,चौकी प्रभारी की लापरवाही से क्षेत्र में जाम की स्थिती उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित थाना,चौकी प्रभारी की जवाबदेही तय करते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।