आपदा के दौरान तत्काल बचाव/ राहत कार्य करने ने SSP Nainital की पीठ थपथपाई आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी 26 जनवरी होंगे सम्मानित।

Spread the love

आज दिनांक 24-10-2021 को श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय उत्तराखण्ड़ देहरादून महोदय के जनपद में अपने एकदिवसीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के भ्र्रमण के दौरान काठगोदाम कॉलटैक्स के सामने धसी हुयी रेलवे लाइन एवं हल्द्वानी क्षतिग्रस्त गौलापुल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। महोदय द्वारा क्षतिग्रस्त गौलापुल में दुघर्टना की रोकथाम करने हेतु पुल के दोनों ओर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय के द्वारा पुलिस बहुउदेद्शीय भवन हल्द्वानी के सभागार में दिनांक 16-10-2021 से दिनांक 23-10-2021 तक जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा आपदा के दौरान किये गये समस्त कार्यो की समीक्षा करने पर पाया कि दिनांक 16-10-2021 को नैनीताल पुलिस द्वारा 6113 वाहनों में कुल 13207 व्यक्तियों को पर्वतीय क्षेत्र में जाने से लोगों को रोका गया, 8889 लोगों को विस्थापित एवं 2920 लोगों को रेस्क्यू किया गया, तथा 3646 लोगों को खाद्यया सामग्री वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ, एस0डी0आर0एफ0, के सहयोग से जनपद पुलिस के द्वारा 32 शवों को निकाला गया जिसमें 30 शिनाख्त की जा चुकी है आपदा राहत टीम में एन0डी0आर0एफ0 के 44 जवान, एस0डी0आर0एफ-12, पीएसी -02 कम्पनी, फायर यूनिट-07 टीमें, जल पुलिस-05, सेना-70 जवान एवं जनपदीय पुलिस के 1572 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जनपद में आपदा के दौरान 1604 लोगों द्वारा आपदा से सम्बन्धित सूचनाएं तथा पुलिस के सोशल मीडिया पर 83 सूचनाएं दी गयी जिनका त्वरित एवं तत्परता से समाधान करते हुये पीड़ितो को यथासम्भव सहायता प्रदान की गयी। आपदा ग्र्र क्षेत्र विश्षेकर रामगढ़,ओखलकाण्डा तथा खैरना क्षेत्र में जहॉ पर विधुत आपूर्ति बन्द होने से फोन/मोबाइल से सर्म्पक ना होने के कारण इन स्थानों में वायरलैस स्थापित किया गया।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा आपदा के दौरान किये गये कार्यो की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की पीठ थपथपाते हुये पूरी पुलिस टीम की उन्मुक्त कंठ से सराहना की गयी। तथा उक्त आपदा के दौरान उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को 26 जनवरी में सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा विश्वास जताया की भविष्य में पुलिस द्वारा इसी प्रकार जनता को सहयोग करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।
नीलेश आनंद भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री हरीश वर्मा, अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0सिटी0 हल्द्वानी, श्री सर्वेश पवांर, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री संन्दीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल , श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस अधीक्षक,रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नैनीताल जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने की रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा

Spread the loveनैनीताल।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विगत दिनों में जनपद नैनीताल में भारी वर्षा एवं भूस्खलन से आई दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया ।भ्रमण के दौरान भवाली क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित स्थलों का जायजा लिया गया एवं स्थानीय पुलिस, एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. टीम के रेस्क्यू […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279