हरिद्वार। थाना पथरी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार के बाद बने नए बैरक, भोजनालय और थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भव्य समारोह में किया। इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह भी मौजूद रहे।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। नवीनीकृत बैरक, भोजनालय और कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में इस कार्य को उच्च गुणवत्ता और मानकों के साथ पूरा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद एसएसपी डोबाल ने तालियों की गूंज के बीच लाल रिबन काटकर नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके हित और सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।स्मार्ट बैरक और भोजनालय मिलने से पुलिसकर्मियों में उत्साह और खुशी का माहौल है। कर्मचारियों ने इसे एक बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम के बाद शानदार भोजन का आयोजन किया गया, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।
स्मार्ट बैरक और भोजनालय मिलने से पुलिसकर्मियों में उत्साह और खुशी का माहौल है। कर्मचारियों ने इसे एक बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम के बाद शानदार भोजन का आयोजन किया गया, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।
एसएसपी डोबाल द्वारा पुलिस लाइन में क्रिकेट पिच और खेल के मैदान का निर्माण करवाने के बाद यह दूसरा बड़ा प्रयास है, जो पुलिसकर्मियों के रहन-सहन और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में किया गया है।
इस जीर्णोद्धार से पथरी थाने के पुलिसकर्मियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिली हैं, बल्कि उनके कार्यस्थल को भी अधिक व्यवस्थित और आरामदायक बनाया गया है।