देहरादून । क्रिसमस, विंटर कार्निवल, और नववर्ष के उत्सव के मद्देनजर दून पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। 25 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने स्वयं विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्यूटी पॉइंट्स का आकस्मिक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारियों ने विभिन्न ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। सभी अधिकारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने सुरक्षा बलों को प्रेरित करते हुए कहा कि शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
क्रिसमस और विंटर कार्निवल के दौरान देहरादून में बड़ी संख्या में पर्यटकों और जनता के आवागमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल को समय-समय पर ब्रीफिंग दी जा रही है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
क्रिसमस, विंटर कार्निवल और नववर्ष 2025 के दौरान देहरादून में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें 10 निरीक्षक, 3 यातायात निरीक्षक, 67 उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 12 यातायात उपनिरीक्षक, 60 अपर उपनिरीक्षक, 254 हेड कांस्टेबल, 245 कांस्टेबल, 36 यातायात हेड कांस्टेबल, 39 महिला कांस्टेबल, 9 हॉक, 7 फायर टेंडर और 7 क्रेन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पीएसी की 02-01-01 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि कानून एवं शांति व्यवस्था में कोई बाधा न आए और यातायात सुगम बना रहे। क्रिसमस और नववर्ष के दौरान देहरादून पुलिस सभी व्यवस्थाओं पर सतर्कता से नजर रख रही है, जिससे जनता और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।