देहरादून।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार पर उपनल कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर राज्य सरकार ने प्रदेश के 22 हजार कर्मचारियों और उनके परिवारों को निराश किया है। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कर्मचारियों के साथ वार्ता में निर्णय टाल दिया, लेकिन दो दिन बाद पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
श्री धस्माना ने यह भी कहा कि उपनल कर्मचारियों के साथ अन्याय के विरुद्ध कांग्रेस पूरी तरह खड़ी है और आने वाले सप्ताह में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो कांग्रेस उपनल कर्मचारियों के पक्ष में सड़कों पर उतर आएगी।
सड़क सुरक्षा और राजधानी देहरादून की स्मार्ट सिटी परियोजना पर सवाल उठाते हुए धस्माना ने हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देहरादून में कई प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं और रात में गश्त व सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे और ओवरस्पीडिंग से दूर रखें, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ऊधम सिंह नगर।मुख्यमंत्री के “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस ने…
नई टिहरी।खेल महाकुंभ-2024 के अंतर्गत मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में जनपद स्तरीय खेलों…
देहरादून। उत्तराखंड को मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड,…
देहरादून। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ…
टिहरी।देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी…
टिहरी पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई के तहत गुमशुदा नाबालिग किशोरी को 24 घंटे के…