देहरादून।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद तबादले और नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने को लेकर पुलिस और वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। खबरों के अनुसार, पुलिस विभाग ने 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं, जबकि वन विभाग ने 159 वन आरक्षियों की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
आयुक्त ने इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदर्भ में गंभीर मामला मानते हुए संबंधित विभागों से इस संबंध में विस्तृत जानकारी और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आयोग द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण के बाद आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।