देहरादून।उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ‘ड्रग्स और नकली उत्पाद/वस्तुएं-फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत जनपद नैनीताल के थाना मुखानी क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक मकान में छापा मारा, जहां पिछले एक महीने से अवैध शराब बनाई जा रही थी। इस कार्रवाई में विशाल मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो कि हल्द्वानी क्षेत्र में नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान 72 लीटर तैयार नकली शराब, 221 पव्वे नकली शराब, कैमिकल, कच्चा माल, शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई। यह नकली शराब हल्द्वानी के रेस्टोरेंट और होटलों में बेची जा रही थी। आरोपी विशाल मंडल के खिलाफ उत्तराखण्ड और आबकारी विभाग में 6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में नकली शराब और अन्य अवैध उत्पादों की रोकथाम है।