देहरादून ।पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 12.29 ग्राम अवैध स्मैक और 120 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। इनमें से एक अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत थाना सेलाकुई और कोतवाली विकासनगर पुलिस ने प्रभावी अभियान चलाते हुए इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया।
थाना सेलाकुई पुलिस ने 27 जनवरी 2025 को चेकिंग के दौरान डिक्सन कंपनी के पास स्थित मिलिट्री ग्राउंड से साहिल पुत्र मोहम्मद गुलशेर (निवासी बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर) को 12.29 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी नशे का आदी था और कम दामों पर स्मैक खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल सुधीर और कांस्टेबल अनीश शामिल रहे।
इसी दिन कोतवाली विकासनगर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान पौंटा रोड के पास से विमलेश चौधरी पुत्र भगवान सिंह (निवासी केवटिया, थाना सिकरोलक, जिला बक्सर, बिहार) को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि यह आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मु.अ.सं. 27/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सनोज कुमार, हेड कांस्टेबल राम गोपाल सैनी और कांस्टेबल बृजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
देहरादून।उत्तराखंड कैबिनेट ने आज बहुप्रतीक्षित भू कानून को हरी झंडी दे दी, जिस पर कांग्रेस…
देहरादून।विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने धामी कैबिनेट द्वारा पारित भू…
पौड़ी। पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते…