रूद्रप्रयाग।तल्ला नागपुर क्षेत्र के कुंडा दानकोट गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच का शुभारंभ श्री नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। इससे पहले, आयोजन समिति ने श्री नेगी और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
खिलाड़ियों और स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए सूरज नेगी ने कहा कि क्रिकेट भारतीय इतिहास का सबसे लोकप्रिय और पुराना खेल है, जिसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से खेला जाता है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की, जिससे न केवल शारीरिक स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि खेल के माध्यम से युवा सफलता की ऊंचाइयों को भी छू सकते हैं।
श्री नेगी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मेवाल और सचिव पवन वर्तवाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समिति ने पारदर्शी और स्वच्छ खेलों का आयोजन किया, जिससे प्रतिभाशाली टीमों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला।
फाइनल मैच में तुंगेश्वर क्रिकेट क्लब, कियूडी ने विजेता का खिताब जीता और ट्रॉफी प्राप्त की। उपविजेता टीम कुंडा दानकोट को भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप सिंह राणा, ग्राम कुंडा दानकोट के नत्था सिंह मेवाल, जीत सिंह मेवाल, चरण सिंह मेवाल, मोहनचंद बर्तवाल, बृजमोहन रावत, योगंबर रावत, योगेंद्र कुनियाल, कुलदीप कुनियाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।