देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षकों ने सहृदयता और सामूहिक प्रयास का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल सोहेल, निवासी ग्राम ढकरानी, के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह पहल उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत और वरिष्ठ शिक्षक नेता कुलदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में की गई।
सहयोग अभियान में मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, और शिक्षकों प्रताप राणा, सत्यजीत चौहान, बलबीर सिंह, और योगेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने सलीम के परिवार को मदद पहुंचाने के साथ ही भगवान से सोहेल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
संकटग्रस्त परिवार की मदद के इस मानवीय कदम ने शिक्षकों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।