खेल-खिलौना अधिगम किट से होगा आंगनवाड़ियों में शिक्षण-अधिगम

Spread the love

देहरादून।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड द्वारा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के अन्तर्गत जादुई पिटारा एवं खेल-खिलौना अधिगम किट अभिमुखीकरण कार्यकम दिनांक 8 व 9 जनवरी 2024 को आफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल, देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों के डायट्स के समन्वयकों तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों / कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के अपर निदेशक श्री अजय कुमार नौड़ियाल, संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली तथा सहायक निदेशक डॉ० के० एन० बिजल्वाण द्वारा किया गया।

अपर निदेशक श्री अजय कुमार नौड़ियाल द्वारा बाल्यावस्था शिक्षा में खेल-खिलौना अधिगम किट का उपयोग करते स्थानीयता आधारित औचित्यपूर्ण समावेशन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

संयुक्त निदेशक श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने प्री-प्राइमरी स्तर पर बाल-केन्द्रित शिक्षा की आवश्यकता पर अधिक बल देने हेतु कहा गया। साथ ही उन्होंने तैयार खेल-खिलौना अधिगम किट, बालवाटिका की हस्तपुस्तिकाओं तथा अभ्यास पुस्तिकाओं को धरातल स्तर पर सशक्त कियान्वयन हेतु निर्देशित किया ।

सहायक निदेशक डॉ० के० एन० बिजल्वाण द्वारा खिलौना आधारित अधिगम के बारे में विस्तृत रुप में बताया गया। साथ ही उन्होंने प्री-प्राइमरी के तीनों स्तरों (प्री-प्राइमरी 1, 2 व 3) पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एन०सी०एफ०- एफ०एस०-2022 तथा उत्तराखण्ड राज्य की आधारभूत स्तर की राज्य पाठ्यचर्या रुपरेखा के आधार पर उक्त पैडागॉजी का उपयोग भी बताया गया ।


कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती गंगा घुघत्याल प्रवक्ता ने प्रथमतः एन०सी०ई०आर०टी० द्वारा तैयार जादुई पिटारा किट तथा एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा ई०सी०सी०ई० कक्षाओं हेतु निर्मित खेल-खिलौना सामग्रियों के बारे में प्रतिभागियों का अभिमुखीकरण करते हुए बताया गया कि डायट्स/आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां आपने स्तर पर भी स्थानीयता आधारित खेल-खिलौना सामग्री को तैयार कर सकते हैं। साथ ही श्रीमती अनुज्ञा पैन्यूली द्वारा बच्चे के सीखने की प्रकिया पर सत्र लिया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा भी डायट्स स्तर पर तैयार खेल-खिलौना सामग्रियों व सम्बन्धित गतिविधियों को भी कार्यशाला में साझा किया गया। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा एन०सी०ई०आर०टी० व एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा तैयार खेल-खिलौना अधिगम किट की सामग्रियों का उपयोग करना भी सीखा गया व उन पर आधारित गतिविधियों को प्रायोगिक स्तर पर डिजायन किया गया।

कार्यशाला में एस०सी०ई०आर०टी० से श्रीमती शालिनी गुप्ता प्रवक्ता, श्री अखिलेश डोभाल प्रवक्ता तथा श्रीमती रेणु कुकरेती मु०प्र०अ० द्वारा प्रतिभागिता की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फर्जी बी.ए.एम.एस. डिग्री प्रकरण में दून पुलिस की बडी कार्यवाही

Spread the love थाना नेहरुकोलोनी फर्जी बी.ए.एम.एस. डिग्री प्रकरण में दून पुलिस की बडी कार्यवाही।गैंग लीडर इमलाख व उसके सहयोगियों के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत।अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्यक्तियों से पैसे लेकर उन्हें बी.ए.एम.एस. की फर्जी डिग्रियां तथा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड की फर्जी प्रमाण पत्र कराये गये […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279