रुद्रप्रयाग । 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आज अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक विकास पुडीर ने खेल प्रेमियों, युवाओं और आम जनता को राष्ट्रीय खेलों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे उत्तराखंड के लिए गर्व और सौभाग्य का विषय बताया।
मशाल ‘तेजस्वनी’, जो पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही है, खेल प्रेमियों में उत्साह और उमंग जगा रही है। जनपद में इसके दूसरे दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भव्य रैली के माध्यम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के तहत, स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के अंतर्गत युवाओं और आमजन को मतदान की शपथ दिलाई गई। स्कूली छात्र-छात्राओं और सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीम ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से विजयनगर तक मशाल रैली आयोजित की गई, जिसमें पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर उत्साह बढ़ाया। स्कूली बच्चों, खेल प्रेमियों और स्थानीय जनता ने भारी संख्या में भाग लिया और मशाल के साथ सेल्फी लेकर इसे यादगार बनाया।
इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, थाना अध्यक्ष महेश रावत, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, थाना प्रभारी रूद्रप्रयाग मनोज नेगी, स्वीप समन्वयक पीयूष शर्मा, वीके यादव, कोच आलोक नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें, खेल विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बीपी बमोला द्वारा किया गया।
देहरादून। दून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने भाजपा शासन पर…
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन के चतुर्थ सत्र में कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश…
पौड़ी। आज दोपहर को सत्याखाल मार्ग पर एक बस (वाहन संख्या UK12PB-0177) अनियंत्रित होकर 80…
चमोली। जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए 11 से 13 जनवरी 2025…
देहरादून।आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (युवा मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष…
देहरादून।उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए 11 जनवरी 2025 को…