देहरादून। पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना सेलाकुई पुलिस ने 18 जनवरी 2025 को चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों मोहम्मद लईक और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह स्मैक बदायूं निवासी यूसुफ नामक व्यक्ति से खरीदी थी। उनकी योजना औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को इसे बेचकर मुनाफा कमाने की थी। मोहम्मद लईक शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में सेलाकुई में राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि मोहम्मद आरिफ पीलीभीत, उत्तर प्रदेश का निवासी है और मजदूरी करता है।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। देहरादून पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ उनकी कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
देहरादून । प्रदेशों में नगर निगम चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11…
#आसन कंजर्वेशन रिजर्व में खनन के काले कारोबार का है मामला। #सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के नगर पालिका और नगर पंचायतों के परिणाम। जिला पौड़ीनगर निगम…
देहरादून। नगर निगम के पार्षद चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कुल 25 वार्डों…
चमोली ।जिले में 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित…
रूद्रप्रयाग।जनपद की एक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद और सभासद के 21 पदों तथा…