उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने सभी ईओ को न0पा0 एवं न0पंचायत क्षेत्रांतर्गत बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

Spread the love

रुद्रप्रयाग।नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत एवं नगर पंचायत के अंतर्गत क्षेत्रों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराए जाने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके द्वारा शहर एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली।

 जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद रुद्रप्रयाग बाबा केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम का प्रवेश द्वार है तथा जनपद को साफ-सुधरा एवं जनपद में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखना सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। साफ-सफाई के उचित प्रबंधन के लिए उन्हें जो भी वाहन एवं उपकरण की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने मांग के अनुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुराने कूड़ेदान स्थलों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने तथा उक्त चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए जिसके लिए उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से जिन चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निकाय क्षेत्रांतर्गत आम जनमानस द्वारा अव्यवस्थित ढंग से कूड़ा डालने की घटना को रोकने हेतु वृहद अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड को भी चयनित करने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत पाॅलीथीन एवं थर्माकाॅल पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के निर्देश दिए। यदि किसी के द्वारा पाॅलीथीन का प्रयोग किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निकाय क्षेत्रांतर्गत हाईटैक शौचालय बनाए जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निकाय क्षेत्रांतर्गत बड़े सीवरेज पिट बनाए जाने के संबंध में पेयजल निगम को निकायों का सर्वे कर जनसंख्या के आधार पर पिट तैयार किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए 24 मार्च, 2024 तक आख्या उपलब्ध करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा निकाय संबंधी निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में तहसीलदार एवं डीडीएमए के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौरीकुंड में तप्तकुंड के नीचे रास्ते पर रैलिंग को सुव्यस्थित एवं पेंटिंग किए जाने तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के रुकने वाले स्थान पर पेंटिंग करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, जखोली बीएल शाह, रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल, केदारनाथ चंद्रशेखर चैधरी सहायक अभियंता पेयजल निगम अनुराग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 
     

देवभूमि खबर

Recent Posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान

देहरादून। शराब की ओवररेटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल…

3 hours ago

चारों धामों में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: डॉ धन सिंह रावत

उत्तरकाशी।प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज गंगोत्री धाम पहुंचकर…

6 hours ago

मिशन शक्ति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का देहरादून में समापन

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा मिशन शक्ति के तहत गढ़वाल मंडल…

6 hours ago

अपर सहायक अभियंता, 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर के कालसी स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय में कार्यरत अपर सहायक अभियंता, सुन्दर सिंह चौहान…

7 hours ago

सेवा विस्तार के नियमों का दुरुपयोग कर रही है सरकार : राकेश राणा

टिहरी ।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति…

7 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279