पीपी एक्ट का बहाना नहीं चलेगा, 15 जनवरी तक सभी अतिक्रमण हटाएं:डीएम सविन बंसल

Spread the love

देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में राजस्व और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने और लैंड बैंक तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को पीपी एक्ट में डालने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीपी एक्ट सरकारी भूमि पर नहीं, बल्कि भवनों पर लागू होता है। उन्होंने कहा, “पीपी एक्ट का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियों से विभाग विमुख नहीं हो सकते।”

सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने स्तर पर प्रचलित पीपी एक्ट के मामलों का 21 दिनों के भीतर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि अगली बैठक में कोई भी पीपी एक्ट का प्रकरण नहीं दिखना चाहिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 15 जनवरी 2025 तक चिन्हित अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नोटिस जारी कर भूमि खाली कराने और कार्रवाई की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता और हरबर्टपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि वे अपनी संपत्तियों का सही और अद्यतन डेटा तैयार कर लैंड बैंक बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया सरकारी संपत्तियों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करेगी।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने और भूमि विवादों के समाधान के लिए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों को नोटिस देकर तय समयसीमा में भूमि खाली कराई जाए।


सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। समयबद्ध योजना और कड़े निर्देशों के साथ, यह प्रक्रिया सरकारी संपत्तियों के संरक्षण और उपयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी सदर हरिगिरी, मुख्यालय शालिनी नेगी, चकराता योगेश मेहर, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृता परमार, न्याय कुमकुम जोशी, सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

मंत्री रेखा आर्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…

15 hours ago

लेखक गांव में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनावरण,राष्ट्रीय ध्वज और नालंदा पुस्तकालय का उद्घाटन

देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…

15 hours ago

भीमताल बस दुर्घटना मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, घायलों को राहत राशि देने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…

15 hours ago

नशे, साइबर अपराध और नए कानूनों पर दी जानकारी,प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग का उमा पब्लिक स्कूल में जागरूकता सत्र

चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…

16 hours ago

मिशन 4G प्लस” के भव्य आयोजन में सांस्कृतिक उत्सव और वीर बालकों का सम्मान,स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित हुआ समारोह

देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…

16 hours ago

26 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलेगी मशाल रैली ,35 दिनों में 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी

देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…

17 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279