अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की की आम सभा, सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया

Spread the love

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की की आम सभा, सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से आम सभा 2 वर्ष बाद हो रही है जिसमें हमने अपने कई कर्मठ साथियों को इस कोराना काल में खो चुके हैं यह उनके परिवार ही नहीं अपितु सभा के लिए भी बड़ी हानि है जिसकी भरपाई करना असंभव है सभा महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछले 2 वर्षों में सभा के जो प्रस्तावित कार्यक्रमों को तो हम नहीं कर पाए इसके बावजूद सभा ने कोरोना काल में अपनी रायपुर और इंदरपुर स्थित जमीनों पर बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण किया और साथ ही कोरोना काल में सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 1,51,000 दिए और इसके अतिरिक्त ₹1,00,000 की खाद्य सामग्री विभिन्न क्षेत्रों में बांटी गई।।इसके बाद सभा के कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह असवाल ने सभा का 2020-21 का आय-व्यय प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कोविड-19 के कारण सभा को इस बार घाटा हुआ लेकिन सभा ने नए सदस्यों के द्वारा 421500 और ₹300000 दान दिया गया, सभा ने ध्वनि मत से 2020-21 आय व्यय पास किया, सभा के उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट ने अंत में सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और उनको हमेशा सभा का सहयोग करने की बात कहीं और उत्तराखंड के परिपेक्ष में सामाजिक विषयों पर सभा के सदस्यों को साथ देने की बात कही, इसके बाद उन्होंने सदस्यों को जलपान के लिए आमंत्रित किया. सभा का संचालन सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने किया

अंत में, सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना ने कार्यकारिणी भंग करने का ऐलान किया.सभा में नई कार्यकारिणी 2021- 24 के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री डी एन भट्टकोटी और अन्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन सिंह नयाल, श्री महेश्वर बहुगुणा, श्रीहरि भंडारी, श्री शक्ति प्रसाद भट्ट के नामों की घोषणा आम सभा रखी और सर्वसम्मति से इनके नामों पर सहमति बन।, इसके पश्चात चुनाव अधिकारियों द्वारा नई कार्यकारिणी 2021 -24 की तिथियों की घोषणा करी, जिसमें 1 दिसंबर को 2021 को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन और उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, 3 दिसंबर 2021 को नाम वापसी और 12 दिसंबर 2021 को चुनाव प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक और उसी दिन मतगणना व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी

अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी ,सह सचिव श्री संतोष गैरोला ,कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह असवाल, सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट, प्रचार सचिव श्री अजय जोशी, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रबंध सचिव श्री वीरेंद्र सिंह असवाल, सेवानिवृत I G श्री S S कोठियाल, capt हरी प्रसाद पुरोहित श्री महेंद्र सिंह नेगी, श्री सत्येंद्र सिंह नेगी, श्री कमल कंडवाल, पुष्पा नेगी, शिशुपाल असवाल, श्रीमती लक्ष्मी बहुगुणा, रीता भंडारी, तारेश्वरी भंडारी, सुलोचना भट्ट, पंचम सिंह बिष्ट, दीपक रावत, अनिल डोभाल, कुलानंद घनशाला, जयदीप सकलानी, अंबुज शर्मा, मोहन खत्री, विनोद चमोली, प्रदीप थपलियाल, रामलाल खंडूड़ी, चंद्र प्रकाश शर्मा, सुधीर बडोला, हेमंत जुयाल ,नीलम ढोडियाल, समीर मुंडेपी, कैलाश रमोला, कुलानंद पोखरियाल, मोहन भंडारी, कैलाश तिवारी, दिनेश चंद जुयाल, एसपी बडोनी, द्वारिका बिष्ट, सुबोध मनोरी, डॉ रमेश पंत, अजय डबराल, भवतोष भट्ट, श्रीमती रीता बिष्ट ,श्रीमती शीला नेगी ,श्रीमती सुनीता भट्ट, डॉक्टर जागृति डोभाल, श्री प्रसाद गैरोला, श्री नथा सिंह पवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होने से गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में रोष ,गंगोत्री बंद रखने का लिया निर्णय

Spread the loveBreking uttarkashi —- उत्तरकाशी।देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होने से गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में रोष है। -सरकार के आश्वासन के बाद भी बोर्ड व एक्ट वापस नहीं होने पर सोमवार को गंगोत्री बंद रखने का निर्णय लिया है। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति से जुड़े तीर्थ पुरोहितों […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279