स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी।
नैनीताल।। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास से चलने वाली बसों में आये दिन रात चोरी करने वाले उच्चकों को पुलिस ने समान सहित धर दबोचा और जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। जिस पर आम जनमानस द्वारा पुलिस की चारों ओर प्रसँशा हो रही है।
मीडिया से रुबरु होते हुए एस पी प्रकाश चन्द्र ने बताया कुछ दिनों से संज्ञान में आया था कि चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी की जा रही है तो पुलिस ने जाल फैलाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर
तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।
मामले में पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामला उस वक्त सामने आया जब महिला कांस्टेबल सोनिया ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई कि रोडवेज बस में यात्रा के दौरान अज्ञात चोरों ने उनके ट्रॉली बैग से सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
घटना के बाद एसएसपी नैनीताल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अब तीन और आरोपियों को दबोच लिया है।गिरफ्तार आरोपियों में सईद खान, इसरत अली उर्फ बड्डा और यामीन उर्फ भुल्लड़ शामिल हैं।
ये सभी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, जिनमें मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमके, और चेन शामिल हैं, बरामद किए हैं। जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी पहले भी हल्द्वानी, मुखानी और कालाढूंगी थाना क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इससे पहले इस गिरोह के सदस्यों ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन और बस यात्रियों को भी अपना निशाना बनाया था।
पुलिस टीम ने गिरोह के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भूमिका निभाई।
अल्मोड़ा । रीठागाड़ क्षेत्र में स्थित कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन तीन साल बाद भी बजट…
#राजभवन/ सरकार/ शासन से जनता को नहीं मिल रहा न्याय । #हर छोटे- बड़े काम…
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में सड़क निर्माण और विद्युत लाइन भूमिगत करने के…
देहरादून।दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी…
देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षकों ने सहृदयता और सामूहिक प्रयास का परिचय…
देहरादून।दून विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 12 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम…