पिथौरागढ़।नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में तृतीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में मतगणना कार्मिकों को निकायवार टेबल नंबर आवंटित किए गए।
नगर निगम पिथौरागढ़ में कुल 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, जबकि 7 टेबल के कार्मिकों को आरक्षित रखा गया है। अन्य निकायों के लिए 7 टेबल लगाए गए हैं, और 2 टेबल के कार्मिकों को आरक्षित किया गया है। मतगणना प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी और यह मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने या लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ उप जिलाधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करनी होगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कार्मिक रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) तरुण पंत, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन और उपनिदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।