पिथौरागढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हाेने जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे हर घर तिरंगा अभियान के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अवश्य लगाएं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी एक-एक गांव को गोद लें तथा संबंधित गांव के ग्रामीणों को घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्धन परिवारों को राष्ट्रीय ध्वज को उपहार स्वरूप देने की बात भी कही।
जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जनपद के आदि कैलाश, ओम पर्वत, काला पानी एवं गूंजी में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए बाइक रैली रवाना किए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पीडी डीआरडीए को यह भी निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों एवं जिला पंचायत सदस्यों को को जिलाधिकारी की ओर से कुमाऊनी भाषा में पत्र प्रेषित कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल व कॉलेजों में एवं नगर निकायों के अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के बावत की जा रही प्रेरक गतिविधियों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एबी कांडपाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक डीसी सती, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, ईई पीएमजीएसवाई नरेंद्र बहादुर, ईई यूपीसीएल राजीव चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…