देहरादून।वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत के मद्देनजर, सचिवालय में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में प्रशासनिक विभागों के बजट कार्य देख रहे अनुभाग अधिकारियों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सचिव वित्त निदेशक बजट श्री दिलीप जावलकर ने किया।
अपने संबोधन में श्री जावलकर ने बताया कि बजट निर्माण की प्रक्रिया में इस वर्ष पूर्ण रूप से ऑनलाइन प्रणाली को लागू किया गया है, जिसमें नई बजट मांगों के अलावा अन्य सभी बजट मांगें भी ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि पूर्व में विभागों द्वारा बजट मांगों को आईएफएमएस में अपलोड करने में देरी और असमर्थता देखने को मिली है, जिससे पारदर्शिता में कमी आई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन बजट अपलोडिंग की प्रक्रिया पर निदेशक कोषागार श्री दिनेश चंद्र लोहनी और डाटा सेंटर के अधिकारियों ने डेमो दिया। इसके अतिरिक्त, जेण्डर बजट और ई-आफिस से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में बजट अधिकारी श्री मनमोहन मैनाली, वरिष्ठ शोध अधिकारी श्री अमित वर्मा, और सचिवालय के अनुभाग अधिकारी भी मौजूद रहे।