देहरादून।सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने देहरादून में सख्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न मार्गों पर चेकिंग की गई, जिसमें ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और ओवर लोडिंग जैसे उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 205 वाहनों के चालान किए गए, साथ ही नियम तोड़ने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन और काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
श्री राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ द्वारा बताया गया कि नगर निकाय निर्वाचन एवं राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्था में व्यस्तता के बाद उनके द्वारा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आज अपने नेतृत्व में देहरादून शहर में 05 प्रवर्तन टीमों के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में परिवहन कर अधिकारी श्री एमडी पपनै, श्रीमती स्वेता रौथान, सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन उप निरीक्षक श्री आनंद रतूड़ी एवं श्री शशिकांत तेंगवाल सम्मिलित थे।
टीमों द्वारा देहरादून शहर के हरिद्वार मार्ग, सहारनपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, चकराता मार्ग, शिमला बाईपास मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ओवर स्पीड, दुर्घटना कारक अन्य अभियोगों जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग आदि के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने पर 205 वाहनों के चालान किये गये।
एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा बताया गया कि बिना हेलमेट, ओवर स्पीड एवं ओवर लोड करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के लाइसेंस भी निलंबन की कार्रवाई की जायेगी व चालकों की काउंसलिंग भी की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा शहर में एएनपीआर कैमरे लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से भी बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, दुर्घटनाओं में ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है।
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…
देहरादून।उत्तराखंड कैबिनेट ने आज बहुप्रतीक्षित भू कानून को हरी झंडी दे दी, जिस पर कांग्रेस…
देहरादून।विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने धामी कैबिनेट द्वारा पारित भू…
पौड़ी। पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते…