उधम सिंह नगर पुलिस ने वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले शातिर वन तस्कर को किया गिरफ्तार

Spread the love

उधम सिंह नगर। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले शातिर तस्कर सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना गदरपुर क्षेत्र में हुई, जहां से आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

दिनांक 6 सितंबर 2024 को सांय 5:15 बजे पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया था। इस हमले में वन विभाग के रेंजर और अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद वन रेंजर श्री रूप नारायण गौतम की तहरीर पर थाना गदरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसमें FIR NO–232/2024 के तहत धारा 109(1), 121(2), 132, 191(3) BNS और 26 वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।

इस हमले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर, थाना केलाखेड़ा, थाना बाजपुर, और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की कुल 4 टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने दिन-रात काम करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की।

8 सितंबर 2024 को पहला अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने आज, 12 सितंबर 2024 को दूसरे अभियुक्त सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सर्वजीत सिंह ने बताया कि उसने अपने साथियों – संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह, संदीप सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर आदि के साथ मिलकर वन विभाग की चौकी पीपलपडाव रेंज पर फायरिंग की थी।

गिरफ्तार अभियुक्त सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी एक पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:

अभियुक्त सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करके उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के मामले लंबित हैं, जो फिलहाल अदालतों में विचाराधीन हैं।

पुलिस का कहना है कि उधम सिंह नगर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

देवभूमि खबर

Recent Posts

रुद्रपुर में 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल (30 लाख रुपये) के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

रूद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर पुलिस और ANTF ने अवैध नशे और…

9 hours ago

कांग्रेस भवन में स्व. नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

देहरादून: कांग्रेस के शीर्ष नेता और उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी…

9 hours ago

मसूरी में जनता दरबार में 53 शिकायतें सुनीं, अधिकांश का मौके पर समाधान

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में नगर पालिका परिसर में जनता दर्शन और जनता…

9 hours ago

निर्माण विभाग ने तय की नई समय सीमा के अंतर्गत उत्तराखंड की 311 सड़कें की गड्ढा मुक्त

देहरादून।उत्तराखंड सरकार द्वारा 311 सड़कों को 15 अक्टूबर 2024 तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश…

9 hours ago

देश में उत्पादित होने वाले मिलेट में उत्तराखण्ड का मिलेट सर्वश्रेष्ठ: गणेश जोशी

हैदराबाद। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 6वें अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज सम्मेलन 2024 में…

9 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279