मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव का शिवसेना ने स्वागत किया है। लेकिन इसके साथ ही उसने केंद्र सरकार पर अपने तीखे हमले भी जारी रखे हैं। शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं हूं जो कल की घोषणा पर टिप्पणी करूं लेकिन मैं अपनी राय दे रहा हूं कि पिछली सरकार अपने फैसलों पर कायम रहती थी।
उन्होंने कहा कि मैं सरकार को फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन क्या सरकार उन लोगों को पैसा लौटाएगी जो पहले टैक्स भर चुके हैं। लोग अब भी खुश नहीं हैं क्योंकि पेट्रोल की कीमतें ज्यादा हैं और महंगाई भी बढ़ी है।
उद्धव ने कहा कि विपक्ष और लोगों की असंतुष्टि को देखते हुए अब फैसले बदले जाने लगे हैं। जीएसटी में जो बदलाव किए गए हैं वो दिवाली गिफ्ट नहीं है और इसमें और भी बदलावों की जरूरत है। जो घोषणाएं हुई हैं वो गुजरात चुनाव को देखते हुए हुई हैं। उद्धव ने कहा कि अब अंतिम फैसले का वक्त आ गया है, हम यहां लोगों की सेवा के लिए हैं और वो करते रहेंगे।