देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोटद्वार विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए सरकारी मशीनरी और संसाधनों का व्यापक उपयोग किया है। कांग्रेस ने इसे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सीधा हमला बताया है।
पत्र में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल ने सरकारी मशीनरी और पुलिस प्रशासन के दबाव में काम किया। सरकार की ओर से सड़क निर्माण, टेंट लगाने और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया, जो आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आता है। साथ ही, सरकारी गाड़ियों पर बीजेपी का प्रचार किया जा रहा है, जिसे पूरी तरह से गैरकानूनी बताया गया है।
महिलाओं और युवाओं को प्रभावित करने का प्रयास
कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विभिन्न गांवों में महिलाओं को चोलक, बर्तन, सिलाई किट आदि वितरित कर रहे हैं। इसके अलावा, युवाओं को खेल सामग्री बांटकर उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह गतिविधियां आदर्श आचार संहिता के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हैं।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोटद्वार क्षेत्र के रुड़प्रयाग ब्लॉक में सड़क निर्माण के लिए भूमि का मुआवजा बांटा जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मुआवजा चुनाव को प्रभावित करने के लिए दिया गया है और इसे सत्तारूढ़ दल की रणनीति करार दिया। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सत्तारूढ़ दल के इन सभी कृत्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही, दोषी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पार्टी ने आचार संहिता के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की अपील की है। पार्टी ने कहा है कि बाहरी राज्यों से लाकर सरकारी गाड़ियों में प्रचार करना और सरकारी कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। कांग्रेस ने इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने और कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई है।
इस पत्र पर कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, राष्ट्रीय सचिव एवं सहप्रभारी सूरज शर्मा, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ. जावेद जाफरी गौरी, और प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी शामिल हैं।