उत्तराखंड एसटीएफ ने 5 करोड़ रुपये की साइबर निवेश धोखाधड़ी का किया भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 5 करोड़ रुपये की साइबर निवेश धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने तुगलकाबाद, दक्षिण दिल्ली से मुख्य आरोपी बलबीर सिंह नेगी को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त बलबीर सिंह नेगी और उसकी टीम व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में निवेश के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी कर रही थी। पीड़ितों से धनराशि विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाई जाती थी।

बलबीर सिंह नेगी ने खुद को Barclays Securities India Ltd का प्रतिनिधि बताकर नैनीताल निवासी पीड़ित से लगभग 65 लाख रुपये की ठगी की। फर्जी Barclays मोबाइल ऐप के माध्यम से पीड़ित को उनके निवेश पर मुनाफा दिखाया जाता था, जबकि वास्तविकता में उनके धन का दुरुपयोग किया गया था। जांच के दौरान बलबीर के यूको बैंक खाते में 7 महीनों के दौरान 2.34 करोड़ रुपये का लेनदेन पाया गया। कुल मिलाकर, इस धोखाधड़ी में 5 करोड़ रुपये की संदिग्ध धनराशि का पता चला है।

बलबीर सिंह नेगी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिजवासन इलाके से 27 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए। जांच में पाया गया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से अन्य साइबर अपराधियों के संपर्क में था।

बलबीर सिंह नेगी और उसके सहयोगियों ने व्हाट्सएप ग्रुप BARCLAYS SIL (Securities India Limited) के माध्यम से लोगों को जोड़ा और ऑनलाइन ट्रेडिंग में शॉर्ट टर्म में मुनाफे का लालच देकर बड़ी धनराशि का निवेश करवाया। इस धोखाधड़ी में व्हाट्सएप ग्रुप में मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे, जिससे लोग भरोसा कर निवेश कर देते थे।

निवेश की गई धनराशि को दिखाने के लिए एक फर्जी लिंक का उपयोग किया जाता था, जिससे पीड़ित को यह विश्वास हो जाता था कि उन्हें अधिक मुनाफा हो रहा है। लेकिन असल में उनकी रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति या संदिग्ध निवेश योजनाओं से दूर रहें। सोशल मीडिया पर चल रही नकली योजनाओं और फर्जी निवेश वेबसाइटों से सावधान रहें। अगर कोई वित्तीय साइबर अपराध होता है, तो तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इस मामले की गहराई से जांच की और डिजिटल साक्ष्य जुटाए। टीम ने कई बैंकों और मोबाइल सेवा प्रदाताओं से डेटा प्राप्त कर मामले की तह तक पहुंची। प्रारंभिक जांच में अभियुक्त बलबीर सिंह नेगी के खिलाफ अन्य राज्यों में भी साइबर धोखाधड़ी के 14 मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड एसटीएफ अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है ताकि देशभर में फैले इस नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

देवभूमि खबर

Recent Posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान

देहरादून। शराब की ओवररेटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल…

2 hours ago

चारों धामों में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: डॉ धन सिंह रावत

उत्तरकाशी।प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज गंगोत्री धाम पहुंचकर…

5 hours ago

मिशन शक्ति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का देहरादून में समापन

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा मिशन शक्ति के तहत गढ़वाल मंडल…

5 hours ago

अपर सहायक अभियंता, 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर के कालसी स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय में कार्यरत अपर सहायक अभियंता, सुन्दर सिंह चौहान…

6 hours ago

सेवा विस्तार के नियमों का दुरुपयोग कर रही है सरकार : राकेश राणा

टिहरी ।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति…

6 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279