देहरादून।प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड राज्य का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग पर 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित की है। इस पंडाल में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक मेलार्थियों को देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि आवंटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
उत्तराखंड सरकार इस पंडाल में मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज जाने वाले साधु-संतों और आम लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तराखंड सरकार ने मेलार्थियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया कि उत्तराखंड के लोग महाकुंभ में बिना किसी कठिनाई के भाग ले सकें।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री बृजेश सिंह को देहरादून भेजकर उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से महाकुंभ में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड महाकुंभ-2025 के आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग करेगा।
मां गंगा और यमुना के उद्गम क्षेत्र के नाते उत्तराखंड के लिए यह गौरव का विषय है कि वह प्रयागराज महाकुंभ में अपनी आस्था और सहयोग के साथ भागीदारी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्नान आदि के लिए जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड से अतिरिक्त जल छोड़ा जाएगा और परिवहन व अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया जाएगा।
उत्तराखंड का पंडाल न केवल प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन करेगा, बल्कि यह मेलार्थियों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का केंद्र भी बनेगा। यह पहल उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…