देहरादून।उत्तराखंड सरकार द्वारा 311 सड़कों को 15 अक्टूबर 2024 तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कुछ विभागीय बाधाओं के चलते केवल 2293.03 किमी सड़कों पर ही यह कार्य पूरा हो सका, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 95 प्रतिशत था।
मुख्यमंत्री के आदेश पर समय सीमा को 10 दिन बढ़ाकर 18 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया। इसके तहत लोक निर्माण विभाग ने शेष कार्य को तेजी से पूरा करते हुए सभी 2426.41 किमी (311 सड़कें) को गड्ढा मुक्त कर दिया है।