उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का हुआ शुभारंभ

Spread the love

टिहरी।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  के तकनीक कारणों से मेले में न पहुंचने के कारण उनके द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर आयोजित होने वाले श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी की सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में क्षेत्र में बहुत से काम हो रहे हैं, इन्हें आगे बढ़ाने हेतु सभी को मिलकर प्रयास करने की बात कही गई।

मेले के शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री  के समक्ष क्षेत्रहित में किए जाने वाले निम्न कार्यों को रखा गया। मुख्यमंत्री जी ने जांचोपरांत सभी उचित कार्यों को घोषणाओं में शामिल किए जाने की बात कही गई-
1. नरेन्द्रनगर में प्रेक्षागृह/ऑडिटोरियम भवन के द्वितीय फेस का निर्माण कार्य।
2. तपोवन क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण झूला के डाऊन स्ट्रीम में सच्चाधाम घाट (गऊ घाट) एवं आस्था पथ का निर्माण कार्य।
3. नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थान, खाडी में मरच्वाड़ी से जाजल तक भवनों एवं कृषि भूमि की बाढ़ सुरक्षा सम्बन्धी कार्य।
4. विधानसभा क्षेत्र, नरेन्द्रनगर में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुर्ननिर्माण।
5. ग्राम, पसर के बन्धाण से तलाई दोबाटा तक मोटर मार्ग का नव-निर्माण कार्य (लम्बाई 5.00 कि.मी.)
6. नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 20 किमी. सड़कों का डामरीकरण।
7. पलासड़ा झील को वृद्ध स्तर पर सुसज्जित  करने।
8. चाका एवं पावकी देवी को च्.भ्ब्. के रूप में उच्चीकरण करने।
9. नरेन्द्रनगर टाऊन हाल का अवशेष निर्माण कार्य करने।
10. रा०इ०का० पावकीदेवी, नैचोली, खनाना एवं चमराड़ा देवी का पुनः निर्माण।
11. गजा में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य।

प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को रामलीला मैदान नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में मुख्य अतिथि के रूप में 48वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास
मेले का ध्वजारोहण कर मेले के शुभारम्भ की घोषणा की।

इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर विकास प्रर्दशनी का उद्घाटन, विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण तथा अमर शहीदों की मूर्तियों एवं स्वतंत्र संग्राम शहीद स्मारक पर मल्यार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कुंजापुरी से प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उनके द्वारा प्रातः मां कुंजापुरी मंदिर में विधिवत् पूजन एवं हवन किया गया।

इस मौके पर आईटीबीपी बैंड की मधुर धुन, सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, प्लास्टिक उन्मूलन, हरेला, घंटाघर पुरानी टिहरी, रम्माण, चंद्रयान-3 का सफल परीक्षण, नारी शक्ति, अग्नि 5 मिसाइल, मिलेट्स, शक्तिपीठ श्री कुंजापुरी प्राचीन मंदिर आदि विषयों पर शानदार झांकी प्रर्दशन एवं पर्यटन, एनसीसी एवं एनएसएस केडिड्ट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली के द्वारा जनजागरूक्त रैली निकाली गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मां कुंजापुरी का मेला हमारी संस्कृति, परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही देश प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध कराता है। यह मेला सभी के सहयोग से निरंतर खेल एवं विकास के ओर आगे बढ़ रहा है। मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति की ओर उन्मुख है। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी के प्यार, सहयोग की बात कही।

इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर.जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मेला समिति के सचिव/एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, झांकी नोडल अधिकारी/सीईओ एस.पी. सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जन- प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक का कैशलेस उपचार, नई व्यवस्था लागू

Spread the love देहरादून: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की संयुक्त पहल के तहत, सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में 1.50 लाख रुपये तक का तत्काल कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा। यह व्यवस्था उत्तराखंड में आज से लागू […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279