उत्तरकाशी।उत्तराखंड पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबार को समाप्त करने और आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखकर त्वरित कार्रवाई की जाए।
इसी क्रम में 16 दिसंबर 2024 को पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरोला, श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने सटीक जानकारी जुटाकर पुरोला-मोरी मार्ग पर ग्राम छाड़ा जाने वाले रास्ते के पास एक युवक को पकड़ा।
गिरफ्तार युवक की पहचान कपिल राणा पुत्र प्रहलाद राणा, निवासी ग्राम खन्यासणी, थाना मोरी, उत्तरकाशी के रूप में हुई। युवक की उम्र 24 वर्ष है। तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस खुद तैयार करता था और मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक में था। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
बरामद चरस की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल ने टीम को 2500 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।
“अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम की सफलता पर 2500 रुपए का पुरस्कार दिया गया है।”
उत्तरकाशी पुलिस का यह अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।