उत्तरकाशी पुलिस ने रैप गाने के माध्यम से युवाओं को किया जागरूक
उत्तरकाशी।समाज और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन में “नशामुक्त अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनजागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने एक विशेष जनजागरूकता गाना (रैप) “हर तरफ धुंआ है” तैयार किया है।
इस गाने को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में नियुक्त आशुलिपिक, श्री अजय कुमार ने स्वर देकर प्रस्तुत किया है। इस रैप के माध्यम से नशे के खतरों और इसके समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावशाली तरीके से उजागर किया गया है।
उत्तरकाशी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस गाने को सुनें, इसके संदेश को समझें, और नशे से दूर रहने का संकल्प लें।
इस पहल का उद्देश्य न केवल युवाओं को नशे से बचाना है, बल्कि समाज में नशामुक्ति के प्रति एक सकारात्मक बदलाव लाना भी है।
“हर तरफ धुंआ है” गाना एक रचनात्मक और प्रभावशाली प्रयास है, जो नशामुक्त उत्तरकाशी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।