देहरादून।भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेता विशाल बिरला ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, विधायक खजान दास और महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम के नारे को लेकर हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज को भाजपा से जोड़ने के लिए पार्टी की वरिष्ठ नेता कंचन गुणसूला को बधाई दी।
कार्यक्रम में विधायक खजान दास और विधायक सविता कपूर ने भी सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और विकास की गति को तेज करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी नए सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने “हरित, स्वच्छ और नशा मुक्त देहरादून” का संकल्प दोहराया और सभी वर्गों के साथ समन्वय स्थापित कर सेवक के रूप में कार्य करने का वादा किया।
विशाल बिरला ने सफाई मजदूरों के लिए भाजपा सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि 500 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी, 5 लाख का सामूहिक बीमा, पदोन्नति और नियमितीकरण जैसे कदमों ने सफाई कर्मियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने मैला प्रथा के अंत और कोरोना काल में मृत कर्मियों को 10 लाख रुपये के मुआवजे जैसी योजनाओं की भी प्रशंसा की।
विशाल बिरला ने भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को कम से कम 50,000 मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया और प्रदेश भर के निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का वादा किया।
इस कार्यक्रम में कुलदीप कुमार, जोगिंदर पुंडीर, श्याम अग्रवाल, मानिक निधि शर्मा, विशाल गुप्ता, दिलीप कंडारी और अन्य प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा पिहवाल, रेशमा कश्यप, विनय मलिक, अभिजीत और शिवम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
देहरादून।भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने आज मोहकमपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र पर…
पौड़ी ।उत्तराखंड राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय…
देहरादून।उत्तराखंड में आज संपन्न हुए निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग की…
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी…
देहरादून।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया…
देहरादून । पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड स्थित सभागार में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के…