देहरादून।नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत प्रदेशभर में कुल 66% मतदान दर्ज किया गया, जबकि देहरादून जिले में 58.56% मतदान हुआ। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, लेकिन देहरादून में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा।
- नगर पंचायत हरबर्टपुर: 73.21%
- नगर पंचायत सेलाकुई (सेल्स टैक्स टाउन): 70.29%
- नगर पालिका परिषद विकासनगर: 69.76%
- नगर पालिका परिषद मसूरी: 66.65%
- नगर निगम देहरादून: 55.95%
- नगर पालिका परिषद डोईवाला: 67.47%
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। मतदान केंद्रों पर महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। चुनाव अधिकारी ने सभी मतदान स्थलों पर व्यवस्था सुचारू होने की पुष्टि की।
प्रदेशभर में इस बार के मतदान प्रतिशत ने यह संकेत दिया कि लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो रहे हैं। 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के साथ चुनाव परिणाम सामने आएंगे।