देहरादून – लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने रविवार को प्रेमनगर स्थित एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों और स्कूल के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और हवन-यज्ञ से हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया और परिसर में पौधारोपण भी किया।
श्री बिरला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे स्वर्णिम काल होता है। यह समय न केवल करियर निर्माण का अवसर प्रदान करता है बल्कि जीवन को अनुशासन और संस्कारों से भी भरता है। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों और संचालकों की सराहना की, जो छात्रों में गुण और ज्ञान का समावेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा से अनुशासन और देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। देहरादून जैसे स्थान से छात्रों में अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होनी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए श्री बिरला ने कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाने का आंदोलन आज की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और जल संरक्षण का महत्व समझने की शिक्षा दी जानी चाहिए।
श्री बिरला ने कहा कि भारतीय युवाओं में अद्भुत ज्ञान, विज्ञान, और आध्यात्मिक ऊर्जा का समावेश है। यह भारत को दुनिया में नेतृत्व प्रदान करने के लिए सक्षम बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर विश्वास अर्जित किया है और हर दिशा में प्रगति कर रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ने छात्रों को संसद का दौरा करने और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के माध्यम से भारत ने 75 वर्षों में मजबूत नेतृत्व दिया है। छात्रों को इसे समझने और आत्मसात करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, जैसे पर्यावरणविद पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, और स्कूल प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे। आइटीबीपी के जवानों द्वारा प्रस्तुत बैंड प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।