देहरादून। ओलंपिक खेलों में योग को शामिल करने की मुहिम अब उत्तराखंड से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग को शामिल किए जाने के ऐतिहासिक फैसले के दूरगामी परिणाम तय माने जा रहे हैं। उत्तराखंड के लिए यह गर्व का अवसर है क्योंकि पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा राज्य अब योग को एक खेल के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
केंद्र सरकार पहले ही ओलंपिक में योग को शामिल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैरवी कर रही है। इसके तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि आगामी ओलंपिक में योग को प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाए और वर्ष 2036 के ओलंपिक में इसे मेडल गेम का दर्जा मिले।
उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल में योग को औपचारिक रूप से शामिल किया गया है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया है। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री की ठोस पैरवी के चलते यह संभव हुआ है।
अब तक योग को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मांग अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के समक्ष उठाई जाती रही थी। लेकिन भारत के अपने राष्ट्रीय खेलों में यह शामिल नहीं था। अब राष्ट्रीय खेलों में योग की एंट्री से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ पर इस मांग को स्वीकारने का दबाव बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग का प्रचार-प्रसार वैश्विक स्तर पर हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और योग के प्रति बढ़ते रुझान ने इसे नई पहचान दी है। केंद्र सरकार ने योग के लिए एक अलग फेडरेशन बनाकर इसे ओलंपिक का हिस्सा बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ को योग और मलखंब को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का औपचारिक पत्र प्राप्त हो गया है। महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि दो-तीन दिनों में डायरेक्टर ऑफ कम्पटीशन (डीओसी) की टीम उत्तराखंड पहुंचेगी। योग की प्रतिस्पर्धा अल्मोड़ा में और मलखंब की प्रतियोगिता खटीमा में होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग का दुनिया भर में व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है। वह दिन दूर नहीं जब योग ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा। उत्तराखंड सौभाग्यशाली है कि 38वें खेलों की मेजबानी के साथ योग के ऐतिहासिक पहल का गवाह बन रहा है।”
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…