अंकिता भंडारी के हत्याकांड में सरकार की ढुलमुल भूमिका के विरुद्ध कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में सरकार का पुतला फूंक किया जबरदस्त प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। भाजपा नेता राज्यमंत्री विनोद आर्य के पुत्र के रीजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट रही अंकिता भंडारी के हत्याकांड में उत्तराखंड सरकार की ढुलमुल भूमिका के विरुद्ध विकासनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में विकासनगर पहाड़ी गली चौक पर एकत्र होकर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका और जबरदस्त प्रदर्शन किया l

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह लगभग 11:30 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता पहाड़ी गली चौक पर एकत्र हुए और अंकिता हत्याकांड में प्रदेश सरकार की ढुलमुल नीति के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया l कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि पटवारी ने समय पर उक्त बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली होती और तत्काल ही रेगुलर पुलिस को मामला ट्रांसफर कर दिया गया होता तो शायद अंकिता की जान बच सकती थी l परंतु भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के पुत्र होने के कारण उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही को रोक कर रखा गया और जन दबाव में मजबूरी में कार्यवाही की जा रही है l कार्यकर्ताओं ने प्रश्न उठाया कि क्या दोषियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है? कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और पीड़ित मृतका के साथ क्या-क्या हुआ किस कारण किस ने उसकी हत्या की, इस हर पहलू की जांच करके दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का काम सरकार को करना चाहिए l

पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि रात में बुलडोजर चलाकर दिखावे की कार्यवाही करने के स्थान पर शासन प्रशासन को उक्त प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच करके दोषियों को ऐसी सजा दिलाने चाहिए कि भविष्य में किसी और अंकिता भंडारी को यह सब ना भुगतना पड़े l उत्तराखंड राज्य की बेटियों को बचाया जाना इस समय सर्वाधिक आवश्यक है क्योंकि सत्ता के मद में चूर लोग पैसे के घमंड में किसी की बेटी को इंसान ही नहीं समझ रहे हैं l

पुतला फूंकने वालों में पूर्व मंत्री नवप्रभात के साथ मुख्य रूप से ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर चुग, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, संजय किशोर, यश शर्मा, मोहम्मद नईम, लवेश वर्मा, जाबिर हसन, नरेश राणा, वीरेंद्र सिंह, रजत डेविड, अकरम, अफजल बेग, क्षितिज वर्मा, इसरार, पूर्व चेयरमैन नीरज अग्रवाल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, आशीष पुंडीर, अभिषेक चौहान, आरडी बिष्ट, अब्दुल खालेक, मनोज चौहान, सुनील तोमर, अशफाक प्रधान, शहजाद, गुलशन प्रधान शुभम भटनागर, इतेंद्र पुंडीर, संदीप भटनागर आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वनंतरा रिसॉर्ट के अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर  कार्रवाई,रिसोर्ट को सील

Spread the love पौड़ी गढ़वाल।जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के सख्त निर्देशों के क्रम में तहसील यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट के अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर  कार्रवाई चल रही है।  इस संबंध में पुलिस की विवेचना अभी गतिमान है तथा रिसोर्ट को सील कर दिया गया […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279