देहरादून।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने आज आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही सेंपलिंग के दौरान अपनाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चैकपोस्ट पर निजी लैब के लिए सेंपलिंग प्राप्त करने हेतु स्थापित की जा रही लैब संरचना (स्ट्रक्चर) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मौके पर उपस्थित निजी लैब के प्रतिनिधि को बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए, जिसमें आरटीपीसीआर के तहत कराई जाने वाली जांच का मूल्य स्पष्ट रूप से अंकित हो।
उन्होंने निर्देश दिए सेंपलिंग के दौरान सभी व्यक्तियों, जिनके सैंपल लिए जा रहे हैं का स्पष्ट विवरण यथा मोबाइल नंबर, घर का पूरा पता पोर्टल पर तत्काल अंकित करें ताकि संबंधित का प्रभावी सर्विलांस हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सेंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का अनिवार्यत: पालन करवाया जाए।