देहरादून ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा ने आपदाग्रस्त क्षेत्र ग्राम शेरकी का स्थलीय निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सम्बधित विभागों के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने सिचाई विभाग, पी.एम.जी.एस.वाई. द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो को और अधिक तेजी से करते हुए जनजीवन को सामान्य बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्रामीणांे से बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से हरसम्भव सहायता का भरोसा दिलाया।
इस दौरान तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ सहित पीएमजीएसवाई, लोनिवि, सिंचाई विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा शेरकीखाला मालदेवता-कुमाल्डा-कद्दूखाल रोड को जोड़ने का कार्य गतिमान है। जनपद में कुल 13 मोटर मार्ग बन्द हैं, जिसमें 3 राज्य मार्ग, 01 अन्य राज्य मार्ग, 9 ग्रामीण मार्ग बन्द है।