अल्मोडा ।पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज जिलाधिकारी,अल्मोडा के माध्यम से मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि विश्व प्रसिद्व धार्मिक स्थल कसारदेबी,स्याहीदेबी,बानरीदेबी,डोलीडाना मन्दिर जो आस्था एवं पर्यटन स्थल का केन्द्र हैं । इन रमणीक स्थानों पर पहुंचने के लिये यातायात के पर्याप्त साधन नहीं हैं । जिससे श्रद्वालुओं तथा पर्यटकों को इस धार्मिक स्थल पर पहुंचने में काफी कठिनाई होती है । धार्मिक आस्था का प्रतीक स्थल होने के साथ ही उपरोक्त धार्मिक स्थान पर्यटन की दृष्टि से मनोहर स्थल हैं किन्तु सुविधाओं का अभाव श्रद्वालुओं और पर्यटकों को इस स्थान तक नहीं पहुंचा पाता ।
श्री कर्नाटक ने कहा कि धार्मिक स्थलों को रोपवे से जोड़ना आवश्यक है । रोपवे के स्थापित होने से जहां वह पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र होगा वहीं श्रद्वालुओं तथा स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सकेगी । पर्यटन सीजन के दौरान देश-विदेश के पर्यटक बडी संख्या में यहां पहुंचने का प्रयास करते हैं किन्तु यहां की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण उन्हें इन धार्मिक पर्यटन स्थलों पर पहुंचने में अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पडता है ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड से मांग की कि पर्वतमाला परियोजना के अन्तर्गत उपरोक्त धार्मिक पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़े जाने की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करवाने की कृपा करें । रोपवे निर्माण से जहां पर्यटन को बल मिलेगा वहीं श्रद्वालुओं की पहुंच आसान हो जायेगी जिससे इस स्थलों के आस-पास के क्षेत्र के लोगों को आजिविका का साधन प्राप्त होगा जिससे इस स्थल के निकट ग्रामों से पलायन को भी रोका जा सकेगा ।
Spread the love देहरादून । बाल भिक्षावृत्ति अथवा उसकी रोकथाम व उक्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित किए जाने के संबंध में 01अगस्त से 30 सितंबर 02 माह हेतु चलाए जा रहे ” ऑपरेशन मुक्ति ” के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी […]