आईजी अभिनव कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर घटनास्थल का किया मौका मुआयना

Spread the love

देहरादून।पुलिस महानिरीक्षक गढवाल अभिनव कुमार ने बद्री केदार धाम की समीक्षा कर सीधे हरिद्वार के शिवालिक नगर में बी0एच0 ई0एल0 के रिटायर्ड अफसर व उनकी पत्नी की हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित होने के दृष्टिगत घटनास्थल पंहुचकर मौका-मुआयना किया।

तत्पश्चात रानीपुर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व अधिनस्थों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दोहरे हत्याकांड का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिये ।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने  एसटीएफ/ एसओजी, एफएसएल की टीमों के साथ फोरेन्सिक साईंस, डिजीटल/सीसीटीवी फुटैज साक्ष्य संग्रहण,एवं  हाल ही में जेल से पैरोल/जमानत पर बाहर आये अपराधियों का चिन्हिकरण व सत्यापन तथा सीमावर्ती राज्यों में पूर्व में इस प्रकार की मोडेस ओपरेन्डी से हुई घटनाओं का भी विश्लेषण करने के साथ ही क्रिमीनल ट्राईब्स की संलिप्तता आदि बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश देकर टीमें गठित कर गहनता से कार्य कर अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 429 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 56,070, स्वस्थ हुए 48,798

Spread the love देहरादून। आज राज्य में कोरोना संक्रमितों की स्थिति में बढ़ोतरी रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 429 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 56,070 हो गयी है । जनपद वॉर – देहरादून – 157, हरिद्वार – 55, टिहरी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279